देहरादून| एक के बाद एक उत्तराखंड के दो जवानों के भारतीय बॉर्डर से लापता हो जाने की खबरें आई हैं. लापता हुए दोनों ही जवान अरुणाचल प्रदेश में 7 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे. दोनों ही जवानों का 28 मई से कुछ पता नहीं है.
दोनों ही जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि एक का परिवार फिलहाल देहरादून ज़िले में रह रहा है. चीन सीमा से लापता होने के करीब 13 दिन बाद भी इन दोनों की खबर न मिलने की बात केंद्रीय रक्षा मंत्रालय तक पहुंच चुकी है.
रुद्रप्रयाग के रहने वाले भारतीय सेना के जवान हरेंद्र नेगी के लापता होने की खबर आई है. इससे पहले जवान प्रकाश सिंह राणा के गायब होने की खबर थी. दोनों ही रुद्रप्रयाग निवासी बताए जा रहे हैं जबकि राणा का परिवार देहरादून ज़िले के प्रेमनगर के अम्बीवाला इलाके में रहता है.
34 साल के जवान प्रकाश राणा की आखिरी बार 28 मई को अपनी पत्नी से वीडियो कॉल के ज़रिये बात हुई थी, लेकिन 29 तारीख को उनकी पत्नी को 7 गढ़वाल राइफल यूनिट से राणा के लापता होने की जानकारी मिली.
इसके बाद से अभी तक राणा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. राणा के साथ ही रुद्रप्रयाग के हरेन्द्र नेगी भी पोस्टेड थे. वह भी उसी दिन से ड्यूटी के समय से लापता हैं. राणा की खबर न मिलने से उनकी पत्नी और 2 बच्चों की परेशानी हर पल बढ़ती जा रही है. वहीं, सेना की तरफ से दोनों ही जवानों की खोजबीन की बात कही जा रही है. इधर, राज्य सरकार भी सेना से संपर्क कर रही है.
राज्य सरकार ने इन जवानों के परिजनों की गुहार के बाद भारतीय सेना से संपर्क किया है. राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि वह सेना के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.
इधर, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने राणा के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट को भी जवान के लापता होने की जानकारी दी गई है.
साभार: न्यूज़ 18