उत्‍तराखंड

अच्छी खबर: अब उत्तराखंड की रोडवेज बसें सीधे दिल्ली के आनंद विहार और कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जा सकेंगी

0
उत्तराखंड रोडवेज

उत्तराखंड के यात्रियों के साथ ही रोडवेज के लिए भी अच्छी खबर है. उत्तराखंड से देश की राजधानी दिल्ली के लिए अंतरराज्यीय परिवहन को मंजूरी मिल गई है.

इसका मतलब ये हुआ कि अब उत्तराखंड की रोडवेज बसें सीधे दिल्ली के आनंद विहार और कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जा सकेंगी.

बताया जा रहा है कि अंतरराज्यीय परिवहन खुलने के बाद उत्तराखंड से दिल्ली के लिए 100 बसें रोजना बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही रोडवेज के आय 50 लाख तक बढ़ने की उम्मीद भी है.

दरअसल कोरोना की वजह से दिल्ली में अंतरराज्यीय परिवहन बंद था. अब त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने सवारी क्षमता सामान्य करने के आदेश दिए हैं.

इसके साथ ही अंतरराज्यीय परिवहन को भी मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड की रोडवेज बसें अब सीधे कश्मीरी गेट और आनंद विहार बस अड्डे तक जाएंगी.

आपको बता दें कि अब तक उत्तराखंड से दिल्ली के लिए भले ही 200 बसें चल रही थीं. लेकिन ये बसें दिल्ली की सीमा से लगे कौशांबी बस अड्डे तक जा रही थीं.

इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी. दिल्ली में अंतरराज्यीय परिवहन से रोक हटने के बाद इस रूट पर उत्तराखंड की 100 बसें बढ़ जाएंगी.

अच्छी खबर ये भी है कि अब रोडवेज दिवाली तक वॉल्वो और एसी बसों का संचालन भी शुरू कर देगा. रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन), दीपक जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि दिल्ली में अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक हट गई है.

दिल्ली सरकार बाहरी राज्यों की बसों के लिए एसओपी तैयार कर रही है. सब कुछ ठीक रहा तो एक-दो दिन में बसें दिल्ली तक जा सकेगी. इसके बाद वॉल्वो और एसी बसों का संचालन भी यात्रियों की उपलब्धता पर शुरू कर दिया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version