उत्तराखंड: आज से रोडवेज बसों का दूसरे राज्यों के लिए संचालन शुरू

बुधवार से रोडवेज बसों का दूसरे राज्यों के लिए संचालन शुरू हो गया है. हरिद्वार डिपो से प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली के लिए सात बसें भेजी गई हैं.

कुमाऊं मंडल के लिए तीन बसें भेजी गई हैं. यदि यात्रियों की संख्या बढ़ी तो अन्य स्थानों के लिए बस चलेगी. किराया लॉकडाउन से पूर्व की भांति ही लिया जा रहा है.

22 मार्च से ही प्रदेश में बसों का संचालन बंद हो गया था. तीन महीने पहले प्रदेश के अंदर रोडवेज की बसों का संचालन शुरू हुआ किया गया था. बसें राज्य की सीमा तक ही आधी सवारी लेकर चल रही थी.

यात्रियों से किराया भी ज्यादा वसूला जा रहा था. शुरूआत में तो बस खाली ही चलती रही. पिछले एक महीने से बसों में औसतन यात्री यात्रा करने लगे थे.

अब अन्य राज्यों के लिए बसों का संचालन बुुधवार से शुरू हो गया है. हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि दिल्ली के लिए सात बसें चल रही हैं.

यह उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेंगी. बस में यात्री किसी भी शहर के लिए बैठ सकेंगे, लेकिन बसें स्टॉपेज पर ही रुकेगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों के पंजीकरण आदि के लिए व्यवस्था की तैयारी हो चुकी है. 

बुधवार से देहरादून आईएसबीटी से अंतर्राज्यीय बसों का संचालन शुरू हो रहा है. प्रथम चरण में देहरादून से दिल्ली के लिए गाजियाबाद के कौशांबी तक 22 बसें तैयार कर ली गई हैं.

सुबह 5.30 बजे से बसों का संचालन शुरू हो गया. यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार बसों को भेजने का समय तय किया गया है. वहीं, कोरोना से बचाव को तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं. 

आईएसबीटी स्टेशन प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि बसों का समय और किराया पूर्व की भांति रहेगा. टिकट मशीनों में पुरानी दरें सेट करा दी गई हैं.

मंगलवार को बसों में सैनिटाइजेशन कर लिया गया. ड्राइवर और कंडक्टरों को यात्रियों से तय दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजर का प्रयोग लगातार कराने को कहा गया है. उन्हें सैनिटाइजर व फेस शील्ड दिए जाएंगे. 

आईएसबीटी आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए एंट्री गेट पर टीम तैनात है. यह टीम यात्रियों के शारीरिक तापमान और अन्य लक्षणों की जांच कर रही है.

स्वस्थ होने पर ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर पुलिस व प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा. 

देहरादून से हल्द्वानी का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. बुधवार से देहरादून आईएसबीटी से हल्द्वानी के लिए दो बसों का संचालन किया जाएगा.

यह बसें सुबह 9 बजे व रात 9 बजे रवाना होंगी. प्रबंधन के अनुसार यात्रियों की संख्या बढ़ने पर टनकपुर के लिए भी बस का संचालन किया जाएगा.
 
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने समस्त डिपो सहायक महाप्रबंधक को निर्देश जारी कर कहा है कि लोकल मार्गों पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुरूप सुबह और शाम के समय बस सेवा को बढ़ाया जाए.

उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि देहरादून-ऋषिकेश एवं देहरादून-हरिद्वार आदि अन्य लोकल मार्गों पर शाम को चार बजे के बाद यात्री उपलब्ध होने के बाद भी संबंधित डिपो की ओर से बस नहीं बढ़ाई जा रही है.

इस कारण अनाधिकृत वाहनों को बढ़ावा मिलने से निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है.

निगम के महाप्रबंधक ने कहा कि बसों में तय की गई क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बैठाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिन अंतर जनपदीय मार्गों एवं लोकल मार्गों से संबंधित बस सेवाओं को अभी तक शुरू नहीं किया गया है.

उन सेवाओं को यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार शुरू किया जाए. डिपो की बसों की समय सारणी इस तरह से तय की जाए ताकि मार्ग पर यात्रियों को सुबह और शाम निगम की परिवहन सेवा उपलब्ध हो सके.

मुख्य समाचार

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

नैनीताल: भीमताल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-चार की मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से...

रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

Topics

More

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles