उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में मौत का आंकड़ा 300 पहुंच गया. वहीं, गुरुवार को कुल 946 मामले आए, जबकि 508 स्वस्थ हुए.
सबसे जयादा 272 देहरादून, 194 ऊधम सिंह नगर, 135 हरिद्वार जबकि 105 मामले नैनीताल से आए.
इसके अलावा 50 उत्तरकाशी, 48 अल्मोड़ा, 37 टिहरी, 31 पौड़ी, 28 पिथौरागढ़, 24 रुद्रप्रयाग, 20 चंपावत और चमोली व बागेश्वर से एक -एक मामले आए.
वहीं, अबतक राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या 22180 पहुंच चुकी है, इनमें से 14945 ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में 687 एक्टवि केस हैं ,जबकि 300 की मौत हो चुकी है.
Uttarakhand reports 946 new coronavirus cases, taking total cases to 22,180 including 14,945 recoveries and 300 deaths: State Health Department pic.twitter.com/fO8iXP3OKG
— ANI (@ANI) September 3, 2020