उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 836 मामले सामने आए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है. कोरोना के सबसे ज्यादा 220 मामले हरिद्वार से सामने आए हैं.
इसके अलावा 184 देहरादून, 112 ऊधमसिंह नगर, 97 नैनीताल, 42 टिहरी गढ़वाल, 34 अल्मोड़ा, 32-32 पौड़ी और रुद्रप्रयाग, 31 उत्तरकाशी, 28 पिथौरागढ़, 12 चंपावत, सात चमोली, पांच बागेश्वर में सामने आए हैं. वहीं, 425 मरीज ठीक हुए हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21234 हो गई है, जिनमें से 14437 स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 6442 मामले एक्टिव हैं, जबकि 291 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 64 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं. साथ ही 15868 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उन्हें जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती किया गया. बीती रात कोविड रिपोर्ट आने के बाद रात में ही विनोद चमोली अस्पताल पहुंचे.
वहीं, सचिवालय में कोरोना के कारण बाहरी लोगों और मीडिया की एंट्री बैन कर दी गई है. इसके साथ ही सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर सिर्फ दो घंटे खुलेगा.
Uttarakhand reports 836 new coronavirus cases, taking total cases to 21,234 including 14,437 recoveries and 291 deaths: State Health Department pic.twitter.com/krDvHGM3pf
— ANI (@ANI) September 2, 2020