रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 764 नए मामले आए. इनमें से 813 ठीक भी हुए, जबकि आठ संक्रमित मरीजों की मौत हुई.
देहरादून में सबसे ज्यादा 241, हरिद्वार में 139, पौड़ी में 90 और ऊधम सिंह नगर में 89 मामले आए.
इसके अलावा नैनीताल 50, उत्तरकाशी 36, टिहरी, चमोली और चंपावत से 25- 25, रुद्रप्रयाग 16, पिथौरागढ़ 11, अल्मोड़ा नौ जबकि बागेश्वर से आठ मामले आए.
वहीं, अबतक राज्य में कुल 47045 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, इनमें से 35462 स्वस्थ भी हुए.
10799 एक्टिव केस हैं, जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 574 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण के लिहाज से सितंबर भारी गुजर रहा है. शुरुआती साढ़े पांच माह में उत्तराखंड में कोरोना के 19827 मामले आए थे, जबकि पिछले 26 दिन में 26454 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
यानी 57 फीसद मामले सितंबर माह के हैं. सुकून सिर्फ इस बात का है इस माह हर दिन औसतन 800 मरीज रिकवर भी हुए हैं. जिस कारण रिकवरी दर अब लगातार सुधर रही है.