कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में मिले 7127 नए मामले, 122 मरीजों की मौत

Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित होती जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7127 नए संक्रमित मिले, जबकि 122 मरीजों की मौत हुई. वहीं, आज 5748 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. कुल संक्रमितों की संख्या 271810 हो गई है. जिसमें से 184207 मरीज ठीक हो गए हैं. 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 21581 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. देहरादून जिले में सबसे अधिक 2094 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ऊधमसिंह नगर में 691, हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, उत्तरकाशी में 317, पौड़ी में 361, टिहरी में 508, अल्मोड़ा में 210, रुद्रप्रयाग में 304, चमोली में 297, चंपावत में 177, पिथौरागढ़ में 156, बागेश्वर जिले में 71संक्रमित मिले हैं. 

प्रदेश में अब तक 4245 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 6.51 प्रतिशत और रिकवरी दर 67.77 प्रतिशत दर्ज की गई. संक्रमित मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले 78304 हो गए हैं.

Exit mobile version