उत्तराखंड में मिले कोरोना के 606 नए मामले, छह संक्रमितों की मौत

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 606 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 165 देहरादून से हैं. इसके अलावा 117 हरिद्वार, 94 नैनीताल, 48 पौड़ी गढ़वाल, 31 उत्तरकाशी, 27 अल्मोड़ा, 25 ऊधमसिंह नगर, 22 टिहरी गढ़वाल, 19 रुद्रप्रयाग, 16 चमोली, 15 चंपावत, 14 बागेश्वर और 13 पिथौरागढ़ में सामने आए हैं.

वहीं, 665 स्वस्थ हुए हैं, जबकि छह की मौत हुई है. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57648 हो गई है, जबकि 50820 अबतक ठीक हो चुके हैं.

वर्तमान में 5538 केस एक्टिव हैं, जबकि 924 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 366 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने तीन महीने बाद काशीपुर में कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए हैं। दो दिन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फिर से रुद्रपुर भेजा जाने लगा है.

अब तक नौ मरीजों को रुद्रपुर भेजा जा चुका है. करीब एक हफ्ते पहले निरीक्षण के दौरान दोनों कोविड सेंटरों में अनियमितताएं भी मिलीं थी.


- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article