मंगलवार को उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना से संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई. 571 नए मामले आए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 404 रही.
सबसे ज्यादा 169 मामले देहरादून, 106 हरिद्वार, 79 ऊधमसिंह नगर से आए. इसके अलावा 63 हरिद्वार, 42 टिहरी, 29 अल्मोड़ा, 25 चंपावत, 22 पौड़ी, 20 उत्तरकाशी, 7 बागेश्वर, 6 रुद्रप्रयाग, जबकि, 3 मामले चमोली से आए. वहीं राज्य में अबतक कुल 20398 पॉजिटिव केस आए हैं, इनमें से 14012 ठीक भी हो चुके हैं. वर्तमान में 6042 एक्टिव केस हैं, जबकि 280 की मौत हो चुकी है.
प्रदेश में हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गत अगस्त माह में 12644 लोग संक्रमित हुए हैं. यह कुल मरीजों का 64 फीसद है. प्रदेश में कोरोना की दस्तक हुए साढ़े पांच माह बीत गए हैं.
संक्रमितों की संख्या देख यह कहा जा सकता है कि शुरुआती साढ़े चार माह पर, बीता एक माह भारी पड़ा है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, उनकी पत्नी, पुत्र और स्टाफ के सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
Uttarakhand reports 571 new #COVID19 cases taking the total number of cases to 20398 including 6042 active cases and 280 deaths. pic.twitter.com/Uw7R8yg5e3
— ANI (@ANI) September 1, 2020