कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर 71 मरीजों की मौत, 5606 नए संक्रमित

कोरोना वायरस
Advertisement

रविवार को उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर 71 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 5606 नए संक्रमित मिले हैं. साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 53612 हो गई है.

आज 2935 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में अब तक 1 लाख 91 हजार 620 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 31 हजार 144 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 23285 सैंपलों की जांच हुई. जिसमें से 20657 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2580 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

वहीं, हरिद्वार जिले में 628, नैनीताल में 436, ऊधमसिंह नगर में 567, पौड़ी में 234, टिहरी में 248, रुद्रप्रयाग में 186,  पिथौरागढ़ में 94, उत्तरकाशी में 126, अल्मोड़ा में 77, चमोली में 223 , बागेश्वर में 34 और चंपावत में 173 संक्रमित मिले.

वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 282 हो गई है. वहीं, अब तक 2802 मरीजों की मौत हो चुकी है.



Exit mobile version