कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 550 नए संक्रमित, सक्रिय मरीजों की संख्या 3000 के पार

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से फैल रहा है. रविवार को 24 घंटे में इस साल के सबसे ज्यादा 550 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3000 पार पहुंच गई है. जबकि कुल मरीजों की संख्या 102264 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 34568 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं,  देहरादून जिले में सबसे अधिक 221 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. हरिद्वार में 173, नैनीताल में 55, उधम सिंहनगर में 23, पौड़ी में 14, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर और चंपावत में आठ-आठ, चमोली में दो, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 17 और उत्तरकाशी में नौ संक्रमित मिले हैं. 

बता दें कि प्रदेश में अब तक 1727 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं. रविवार को को सक्रिय मरीजों की संख्या 3017 पहुंच गई. प्रदेश में आज 148 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. अब तक 95973 मरीज ठीक हो चुके हैं.  बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 93.85 प्रतिशत है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version