उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 549 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 183 देहरादून से हैं. इसके अलावा 86 नैनीताल, 73 चमोली, 41 पौड़ी गढ़वाल, 28 हरिद्वार, 26 रुद्रप्रयाग, 22-22 चंपावत और अल्मोड़ा, 20 टिहरी गढ़वाल, 14-14 उत्तरकाशी और ऊधमसिंहनगर, 11 पिथौरागढ़ और नौ बागेश्वर में सामने आए हैं.
वहीं, 524 ठीक हुए हैं, जबकि 15 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57042 हो गई है. हालांकि, 50155 पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं.
वर्तमान में 5692 मामले एक्टिव हैं, जबकि 829 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 366 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद देहरादून में 14 मरीजों की मौत हुई है. इनमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चार-चार मरीजों की मौत हुई. कैलाश अस्पताल में तीन, एम्स ऋषिकेश में दो और दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में एक मरीज ने दम तोड़ा है.
इसके अलावा हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तीन व एक मरीज की मौत जिला अस्पताल उत्तरकाशी में हुई है.