कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 473 नए मामले, नौ की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement

उत्तराखंड में एकबार कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ने लगा है. शुक्रवार को 473 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 163 देहरादून से हैं.

इसके अलावा 57 ऊधमसिंह नगर, 55 हरिद्वार, 48 चमोली, 40 पौड़ी गढ़वाल, 39 नैनीताल, 16 रुद्रप्रयाग, 17 अल्मोड़ा, 14 पिथौरागढ़, 12 टिहरी गढ़वाल, सात उत्तरकाशी, तीन चंपावत, दो बागेश्वर में सामने आए हैं. वहीं, 404 स्वस्थ हुए हैं, जबकि नौ की मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1056 मरीजों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 64538 हो गया है, जिसमें से 59227 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 3736 मामले एक्टिव हैं, जबकि 1056 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 519 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 11204 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें 10724 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है. पौड़ी में सबसे अधिक 118 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें चार विकासखंडों के 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

जिसके बाद संबंधित स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में भी एक कर्मचारी संक्रमित मिला है.

जिसके बाद कार्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. एकाएक मामले बढऩे से स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

Exit mobile version