शनिवार को उत्तराखंड में 439 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में चार मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद अब मृतकों की कुल संख्या 1725 हो गई है.
कुल संक्रमितों की संख्या 101714 हो गई है. फिलहाल राज्य में 2638 मरीज सक्रीय हैं. वहीं शनिवार को 176 मरीज सही होकर घर लौट गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.66 प्रतिशत जबकि रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के करीब रह गया है.
शनिवार को अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में 16, चमोली व पिथौरागढ़ में दो, देहरादून में 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, पौड़ी में 11, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 17 संक्रमित मिले हैं. वहीं राज्य के एकमात्र चंपावत जिले में शनिवार को कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
शनिवार को हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में तीन जबकि महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई. राज्य के अस्पतालों में इलाज के बाद 176 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 95825 हो गई है. जबकि 2638 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.