कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्‍तराखंड में कोरोना 423 नए मामले आए सामने, 18 मरीजों की मौत

0
सांकेतिक फोटो

उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को राज्‍य में विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई.

423 कोरोना के नए मामले आए, जबकि 833 स्‍वस्‍थ्‍य हुए.

सबसे ज्‍यादा देहरादून 150, नैनीताल 62, अल्‍मोड़ा 49, हरिद्वार 37, पौड़ी 28, ऊधम सिंह नगर 22, उत्‍तरकाशी 21, रुद्रप्रयाग 17, टिहरी और पिथौरागढ़ से 12-12, बागेश्‍वर 8 और चंपावत से पांच मामले आए.

वहीं राज्‍य में अबतक कुल 56493 पॉजिटिव मामले आए, इनमें से 49631 ठीक हो चुके हैं, जबकि 814 की मौत हो चुकी है.

कोरोना के लिहाज से अक्टूबर का पहला पखवाड़ा सुकून में बीता है. इस माह अभी तक कोरोना के 7070 मामले आए. यानी प्रतिदिन औसतन 505 मामले. जबकि सितंबर में हर दिन औसतन 972 मामले आए.

इस हिसाब से प्रतिदिन नए मरीज मिलने की दर 48 फीसद कम हुई है. बुधवार को कोरोना संक्रमण के 429 नए मामले मिले हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version