गढ़वाल उत्‍तरकाशी

Covid19: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में मिले 39 संक्रमित, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 698 पहुंची

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 39 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. जबकि 32 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 698 पहुंच गई है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 21637 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं दो जिलों अल्मोड़ा और चमोली में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है.

वहीं, बागेश्वर में दो, चंपावत में दो, देहरादून में आठ, हरिद्वार में छह, नैनीताल में पांच, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में छह, टिहरी में एक, ऊधमसिंह नगर में चार और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है. 

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341401 हो गई है. इनमें से 327346 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7355 लोगों की जान जा चुकी है. 

Exit mobile version