Covid19: उत्तराखंड में मिले 3727 नए मरीज,5 की मौत-एक्टिव केस 31 हजार के पार

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 3727 नए मरीज मिले और पांच संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या चार लाख को पार कर गई है.

जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7480 हो गया है. राज्य में कोरोना संक्रमण के साथ ही अब मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले सप्ताह के मुकाबले मरने वालों की संख्या में इस सप्ताह दो गुना मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को सबसे अधिक देहरादून में 1264,अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 101, चमोली में 159, चम्पावत में 87, हरिद्वार में 826, नैनीताल में 200, पिथौरागढ़ में 157, रुद्रप्रयाग में 259, टिहरी में 99, यूएस नगर में 252 जबकि उत्तरकाशी में 78 नए मरीज मिले हैं.

देहरादून के अस्पतालों में चार जबकि पिथौरागढ़ के अस्पताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. रविवार को राज्य में कुल 24 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई और 17 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

राज्य में कोरोना संक्रमण की दर रविवार को 15.50 प्रतिशत के पार पहुंच गई. जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत रह गई है. राज्य भर के अस्पतालों से 1270 मरीज इलाज व होम आईसोलेशन के बाद डिस्चार्ज किए गए जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 31310 हो गई है.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

    More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles