शुक्रवार को उत्तराखंड में 3626 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले और 70 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई है. इस बीच राहत भरी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज जो अपने से ज्यादा है या नहीं 8731 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं.
इस वक्त उत्तराखंड में रिकवरी 75.84 फ़ीसदी है. अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 307566 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 233266 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं.
अगर शुक्रवार की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले 187, बागेश्वर जिले से 215, चमोली जिले से 238, चंपावत जिले से 48, देहरादून जिले से 699, हरिद्वार जिले से 535, नैनीताल जिले से 555, पौड़ी गढ़वाल से 17, पिथौरागढ़ से 178, रुद्रप्रयाग से 193, टिहरी गढ़वाल से 129, उधम सिंह नगर से 383 और उत्तरकाशी जिले से 89 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.
आज 8731 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं. आज अल्मोड़ा जिले से 195, बागेश्वर जिले से 95, चमोली जिले से 155, चंपावत जिले से 142, देहरादून जिले से 3082, हरिद्वार जिले से 1420, नैनीताल जिले से 814, पौड़ी गढ़वाल से 867, पिथौरागढ़ से 212, रुद्रप्रयाग से 356 ,टिहरी गढ़वाल से 717, उधम सिंह नगर जिले से 554 और उत्तरकाशी जिले से 155 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं.