उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिवों की रफ्तार लगातार जारी है. हेल्थ बुलेटिन की ताजा आंकड़ों की मानें तो सोमवार को प्रदेशभर में 3295 कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि चार पॉजिटिवों की मौत हो गई है.
चिंता की बात है कि प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 18,196 पहुंच गई है. कोरोना के कुल मामले 373,249 पर पहुंच गए हैं. वायरस से अब तक 7444 मौतें हो चुकी हैं.
कोरोना के कुल मामलों में सबसे ज्यादा 987 केस देहरादून जिले में आए हैं, जबकि यूएसनगर में 568 और नैनीताल जिले में में 546 केस मिले हैं.
अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चंपावत में 45, हरिद्वार में 352, पौड़ी में 289, पिथौरागढ़ में 60, रूद्रप्रयाग में 53, टिहरी में 65, और उत्तरकाशी में 43 नए मामले सामने आए. राहत की बात है कि कोरोना वायरस से 2067 लोग भी स्वस्थ हुए हैं.