Covid19: उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 3050 नए मामले-53 लोगों की मौत-दोगुने से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

रविवार को उत्तराखंड में 3050 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं और 53 लोगों की मौत हुई है. हालांकि आज सुखद बात यह है कि दोगुने से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

रविवार को प्रदेश में कुल मिलाकर 6173 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अगर आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले से 54, बागेश्वर जिले से 45, चमोली जिले से 161, चंपावत जिले से 73, देहरादून जिले से 716, हरिद्वार जिले से 364, नैनीताल जिले से 224, पौड़ी गढ़वाल से 144, पिथौरागढ़ से 182, रुद्रप्रयाग से 178, टिहरी गढ़वाल से 276, उधम सिंह नगर जिले से 537 और उत्तरकाशी जिले से 96 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं. आज भी सुखद खबर ही रही थी 6173 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

आज अल्मोड़ा जिले से 176, बागेश्वर जिले से 200, चमोली जिले से 6, चंपावत जिले से 57, देहरादून जिले से 3133, हरिद्वार जिले से 909, नैनीताल जिले से 389, पौड़ी गढ़वाल से 351, पिथौरागढ़ से 101, रुद्रप्रयाग से 274, टिहरी गढ़वाल से 34, उधम सिंह नगर से 89 और उत्तरकाशी से 454 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 313519 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 10026
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4946
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10330
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6885
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 105640
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 47814
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 36072
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 16041
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 8000
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 7634
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14295
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 34535
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11301


मुख्य समाचार

राशिफल 06-09-2024: आज हरतालिका तीज के दिन क्या आपके सितारे, जानिए

मेष-:आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. इस समय लोग बेहतरीन...

Topics

More

    Related Articles