Covid-19: उत्तराखंड में पहली बार 24 घंटे में मिले 3000 से ज्यादा संक्रमित, 27 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भी ज्यादा घातक होती जा रही है. प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 3012 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 27 मरीजों की मौत हुई.

साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 21 हजार पार हो गई है. आज 734 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में अब तक 1 लाख 29 हजार 205 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 3 हजार 233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 25012 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

वहीं, हरिद्वार जिले में 796, नैनीताल में 258, ऊधमसिंह नगर में 565, पौड़ी में 80, टिहरी में 137, रुद्रप्रयाग में 12,  पिथौरागढ़ में 28, उत्तरकाशी में 6, अल्मोड़ा में 66, चमोली में 24, बागेश्वर में 13 और चंपावत में 28 संक्रमित मिले. वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21014 पहुंच गई है. वहीं, अब तक 1919 मरीजों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण रिकवरी दर लगातार घट रही है. एक माह पहले जहां रिकवरी दर 95 प्रतिशत से अधिक थी. वहीं, अब गिर कर 80 प्रतिशत पहुंच गई है. सक्रिय मामले बढ़ने से अस्पतालों पर इलाज का दबाव बढ़ गया है. हालांकि वर्तमान में 13500 से ज्यादा संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं.


मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles