मंगलवार को उत्तराखंड में 2756 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. हालांकि मरीजों के संक्रमित होने का आंकड़ा जरूर घट रहा है लेकिन मौत के आंकड़े नहीं थम रहे. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में है कुल मिलाकर 81 लोगों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 6674 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब उत्तराखंड में कुल मिलाकर 45568 एक्टिव केस रह गए हैं. 24 घंटे की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 234, बागेश्वर जिले से 70, चमोली जिले से 226, चंपावत जिले से 74, देहरादून जिले से 524, हरिद्वार जिले से 200, नैनीताल जिले से 209, पौड़ी गढ़वाल से 109, पिथौरागढ़ से 124, रुद्रप्रयाग से 161, टिहरी गढ़वाल से 264, उधम सिंह नगर से 452 और उत्तरकाशी जिले से 109 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.
आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से संक्रमण के आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 318346 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 10342
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5048
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10731
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7001
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 106587
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 48278
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 36504
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 16314
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 8188
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 7909
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14607
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 35342
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11495