उत्‍तराखंड में कोरोना के 1419 नए मामले, अब तक 652 मरीजों की मौत

उत्‍तराखंड में बीते कुछ दिनों से धीमी चल रही कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. रविवार को राज्‍य में 1419 नए मामले आए, जबकि 392 स्‍वस्‍थ हुए जबकि चार मरीजों की मौत हुई.

सबसे ज्‍यादा472 देहरादून, 196 टिहरी, 175 ऊधम सिंह नगर, 164 हरिद्वार और 102 मामले उत्‍तरकाशी से आए. इसके अलावा नैनीताल 89, पौड़ी 58, चमोली 48, चंपावत और रुद्रप्रयाग से 30-30, पिथौरागढ़ 29 और बागेश्‍वर से 26 मामले आए.

वहीं राज्‍य में अबतक 51481 पॉजिटिव मामले आए हैं, इनमें से 41487 स्‍वस्‍थ्‍य हो चुके हैं. वहीं, विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित 652 मरीजों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से कोरोना की रफ्तार कुछ मंद पड़ गई थी. सितंबर में जहां हर दिन औसतन साढ़े दस हजार से ज्यादा मरीजों की जांच की जा रही थी, पिछले तीन दिन में यह संख्या करीब सवा सात हजार पर कर गई है. बहरहाल शनिवार को प्रदेश में 503 नए मामले मिले हैं.

इसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है. अब तक प्रदेश में 50062 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

इनमें 41095 (82.09 प्रतिशत) ठीक हो गए हैं. वर्तमान में 8076 एक्टिव केस हैं, जबकि 243 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles