देहरादून| उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 118 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा दुखद बात यह है कि आज कोरोनावायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है.
आज देहरादून में 85 मामले कोरोना वायरस संक्रमितों के आए हैं. इसके अलावा आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 34 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 367 एक्टिव केस हैं.
आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून के हालात बेहद चिंताजनक हो रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 85 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले है.
इसके अलावा अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर जिले से 3, हरिद्वार जिले से 8, नैनीताल जिले से 7, पौड़ी गढ़वाल से 7 और उधम सिंह नगर जिले से 2 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.
आज अल्मोड़ा के मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत में कोरोनावायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है.