कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 109 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 1900 से कम

सांकेतिक फोटो
Advertisement

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा आज 108 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. वहीं, एक्टिव केस की संख्या घटकर 1900 से कम हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 21082 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक, चमोली में चार, चंपावत में एक, देहरादून में 49, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 13, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में दो, ऊधमसिंह नगर में पांच और उत्तरकाशी में छह मामले सामने आए हैं. 

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 40 हजार 488 हो गई है. इनमें से तीन लाख 25 हजार 361 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1864 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7327 लोगों की जान जा चुकी है.

Exit mobile version