Covid19: उत्तराखंड में आए 830 नए मामले, 12 की मौत

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है. गुरुवार को राज्य में संक्रमण के 830 नए मामले सामने आए. सबसे ज्‍यादा 273 मामले देहरादून से आए.

105 नैनीताल, 61 पिथौरागढ़, 55 रुद्रप्रयाग, 53 अल्‍मोड़ा, 51 चमोली, 44 टिहरी, 37 ऊधम सिंह नगर, 37 पौड़ी, 24 बागेश्‍वर, 17 चंपावत से आए.

वहीं, राज्‍य में अबतक 80486 मामले आ चुके हैं. इनमें 72479 स्‍वस्‍थ हुए हैं, जबकि विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 1332 की मौत हुई है. वहीं एक दर्जन मरीजों की मौत हुई. 

गुरुवार को 513 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में 5742 सक्रिय मरीज हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80 हजार पार हो गई है. कुल संक्रमित 80475 हैं. कुल मृतक 1332 हैं.


मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles