उत्तराखंड में कोरोना के 814 नए मामले आए सामने, संक्रमित मरीजों की संख्या 41000 के पार

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा राहत पहुंचा रहा है.

सोमवार को 1172 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 814 नए मामले सामने आए हैं.

इनमें सबसे अधिक 309 देहरादून से हैं. इसके अलावा 111 नैनीताल, 110 हरिद्वार, 95 ऊधमसिंह नगर, 24 पौड़ी गढ़वाल, 23 टिहरी गढ़वाल, 22 उत्तरकाशी, 15 रुद्रप्रयाग, 13 चंपावत, नौ चमोली, चार पिथौरागढ़, एक बागेश्वर और 17 अल्मोड़ा से हैं.

वहीं, दस मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 41777 हो गया है, जबकि 29000 स्वस्थ हो चुके हैं.

वर्तमान में 12075 मामले एक्टिव हैं, जबकि 501 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 201 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से मसूरी विधायक गणेश जोशी ने स्वयं को पांच दिन के लिए क्वारंटाइन कर लिया है.

वह 25 सितंबर तक क्वारंटाइन रहेंगे. इस दौरान सभी कार्यक्रम और जनता मिलन कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.

विधायक के पीआरओ मनोज जोशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार कार्यक्रमों में उपस्थित रहने के कारण विधायक की कई ऐसे व्यक्तियों से मुलाकात हुई, जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. इसलिए एहतियात के तौर पर विधायक खुद क्वारंटाइन हो गए हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article