कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में 728 कोरोना संक्रमित मिले, 10 मरीजों की मौत

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले तीन दिनों से रोजाना सात सौ से अधिक संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं.

वहीं, औसतन 10 कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 728 संक्रमित और 10 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 81939 हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 13352 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 728 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जिलों में संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं. देहरादून व नैनीताल जिले में सबसे अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं.

देहरादून जिले में 246 कोरोना मरीज मिले हैं. नैनीताल में 132, हरिद्वार में 72, अल्मोड़ा में 41, पौड़ी में 37, ऊधमसिंह नगर में 32, पिथौरागढ़ में 32, चमोली में 28, उत्तरकाशी में 26, टिहरी में 26, रुद्रप्रयाग में 25, बागेश्वर में 21, चंपावत जिले में 10 संक्रमित मिले हैं.

प्रदेश में 10 मरीजों की मौत हुई है. इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तीन, दून मेडिकल कालेज में एक, हिमालयन हास्पिटल में एक, एचएनबी बेस हास्पिटल श्रीनगर में दो, जीटीआर बेस हास्पिटल अल्मोड़ा में तीन मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है.

प्रदेश में अब तक 1351 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को 435 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इन्हें मिला कर 73422 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 6207 सक्रिय मरीज अस्पतालों व होम आईसोलेशन में उपचार ले रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version