सोमवार को उत्तराखंड में 5541 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके साथ प्रदेश में बीते 24 घंटे में 168 लोगों की मौत हुई है. इस वक्त उत्तराखंड में 74480 एक्टिव केस है.
अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 249814 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं. इन में से 166521 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
इसके अलावा आज 4887 मरीजों ने कोरोना को मात दी. बुलेटिन में आज भी सर्वाधिक 1857 कोरोना के मामले देहरादून में आए हैं.
आज के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून जिले से 1857 ,हरिद्वार जिले से 591, नैनीताल जिले से 517,पौड़ी जिले से 335, टिहरी जिले से 271, उधम सिंह नगर जिले से 717, चमोली जिले से 210, अल्मोडा जिले से 87, चंपावत जिले से 228, बागेश्वर जिले से 96, पिथौरागढ़ जिले से 103 और उत्तरकाशी जिले से 371 केस आये हैं.
आपको बता कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 74480 हो गयी हैं.
Uttarakhand reports 5,541 new COVID-19 positive cases, and 168 deaths in the last 24 hours. Total active at 74,480 and total positive cases at 2,49,814 pic.twitter.com/15Fge9ALGx
— ANI (@ANI) May 10, 2021