गुरुवार को उत्तराखंड में 124 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले और एक मरीज तीन की मौत हुई है. जबकि कुल मिलाकर 244 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
उत्तराखंड में अभी कुल मिलाकर 1966 एक्टिव केस बचे हुए हैं कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो अल्मोड़ा से 3, बागेश्वर जिले से 6, चंपावत जिले से 7, देहरादून जिले से 31, हरिद्वार जिले से 11, नैनीताल जिले से 12 पौड़ी गढ़वाल से 05, पिथौरागढ़ से 23, रुद्रप्रयाग से 05, टिहरी गढ़वाल से 03, उधम सिंह नगर जिले से 04 और उत्तरकाशी जिले से 07 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.
बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है. जबकि 244 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
इन्हें मिला कर अब तक 325253 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं. वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 95.56 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.13 प्रतिशत दर्ज की गई है.