कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 118 नए मामले, 3 की मौत- 250 मरीज हुए स्वस्थ

0
Uttarakhand Political News
सांकेतिक फोटो

बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 118 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले और 3 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा अच्छी खबर यह है कि बीते 24 घंटे में 250 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं.

इस वक्त उत्तराखंड में 2739 एक्टिव केस रह गए हैं. आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले से सात, बागेश्वर जिले से तीन, चमोली जिले से पांच, चंपावत जिले से पांच, उत्तरकाशी जिले से तीन, उधम सिंह नगर जिले से चार, टिहरी गढ़वाल से सात, रुद्रप्रयाग जिले से छह, पिथौरागढ़ जिले से दो, पौड़ी गढ़वाल जिले से 11, नैनीताल जिले से 10, हरिद्वार जिले से छह, और देहरादून जिले से 49 लोग के कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 245 हो गई है. इनमें से तीन लाख 23 हजार 627 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक चुल 7074 लोगों की जान जा चुकी है.

Exit mobile version