उत्तराखंड में छह महीने के बाद एक दिन में मिले सबसे कम कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में मिले 54 मरीज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौत के मामले काबू में आए हैं. पिछले छह महीने के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं. 24 घंटे के भीतर 10499 लोगों की कोविड जांच में सिर्फ 54 संक्रमित मिले हैं. पांच जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है. कुल संक्रमितों की संख्या 95640 हो गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घट कर 1725 पर आ गई है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 10499 सैंपलों की जांच की गई. इसमें 10445 सैंपल निगेटिव मिले. जून के बाद एक दिन में सबसे कम संक्रमित मिले हैं. नैनीताल जिले में 23, देहरादून में 15, हरिद्वार में 10, ऊधमसिंह नगर में दो, चमोली, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़ जिले में एक-एक संक्रमित मिला है. जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में नया संक्रमित नहीं मिला है. 

24 घंटे में प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसमें एम्स ऋषिकेश में एक, हिमालयन हाॅस्पिटल में एक मरीज ने दम तोड़ा है. प्रदेश में 1631 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 57 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इन्हें मिलाकर 90967 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 1725 सक्रिय मरीजों को उपचार चल रहा है. 

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles