उत्तराखंड में मिले कोरोना के 1069 नए मामले, 43 हजार के पार संक्रमितों का आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 1069 नए मामले सामने आए हैं.

इनमें सबसे अधिक 318 देहरादून से हैं. इसके अलावा 237 ऊधमसिंह नगर, 127 हरिद्वार, 119 नैनीताल, 58 चमोली, 53 उत्तरकाशी, 48 पौड़ी गढ़वाल, 31 टिहरी गढ़वाल, 22 रुद्रप्रयाग, 21-21 पिथौरागढ़ और बागेश्वर, सात चंपावत में सामने आए हैं.

वहीं, 1016 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 17 की मौत हो गई. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43720 हो गई है, जिनमें से 31123 स्वस्थ हो चुके हैं.

वर्तमान में 11867 केस एक्टिव हैं, जबकि 529 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 201 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

डॉ. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में बुधवार को तीन मरीजों की मौत हो गई है.

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि हल्द्वानी बरेली रोड निवासी 72 वर्षीय महिला निमोनिया, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की मरीज थी. कोविड संक्रमित भी थी.

बुधवार को मौत हो गई. काशीपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के साथ ही निमोनिया, हाई बीपी से ग्रसित थे.

उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, टनकपुर निवासी 78 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की भी मौत हुई है. वो डायबिटीज, हृदय संबंधी बीमारियों से भी ग्रसित थे.

मुख्य समाचार

भारतीय शेयर बाजार में $1 ट्रिलियन की गिरावट, वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी में कमी

भारतीय शेयर बाजार में हालिया गिरावट के चलते निवेशकों...

Topics

More

    Related Articles