कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 995 नए मामले, 29 हजार के पार हुआ आंकड़ा

कोरोना वायरस
Advertisement

शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना के 995 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 281 देहरादून से हैं. इसके अलावा 271 ऊधमसिहं नगर, 161 हरिद्वार, 110 नैनीताल, 43 पौड़ी गढ़वाल, 39 पिथौरागढ़, 29 टिहरी गढ़वाल, 17 उत्तरकाशी, 14 अल्मोड़ा, 10 चंपावत, आठ चमोली, सात बागेश्व और पांच रुद्रप्रयाग से हैं.

वहीं, 645 ठीक हुए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29221 हो गई है. इनमें से 19428 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 388 की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 9294 मामले एक्टिव हैं. इसके अलावा 111 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे को कोटद्वार अस्पताल से दून रेफर किया गया था. देर रात अस्पताल में वेंटिलेटर पर बच्चे की मौत हो गई.

गाइडलाइन के मुताबिक पुलिस प्रशासन और अस्पताल कर्मचारियों ने उसको शव को सुपुर्द ए खाक करवा दिया है. डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री ने बताया कि बच्चे के मल्टी ऑर्गन फैलियर होने की वजह से उसकी मौत हो गई.

अस्पताल में जब बच्चे को लाया गया तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी. सांस लेने में उसे कठिनाई हो रही थी. वहीं, केदारनाथ के शीतकालीन गति स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में एक कर्मचारी कोराना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद कार्यालय को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.

Exit mobile version