सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 807 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 241 देहरादून से हैं. इसके अलावा 142 नैनीताल, 118 ऊधमसिंहनगर, 84 पौड़ी गढ़वाल, 73 हरिद्वार, 41 टिहरी गढ़वाल, 35 उत्तरकाशी, 19 चंपावत, 13 अल्मोड़ा, 12 चमोली, 15 रुद्रप्रयाग, सात-सात मामले पिथौरागढ़-बागेश्वर में सामने आए हैं.
वहीं, 473 पूरी तरह ठीक हुए हैं, जबकि सात की मौत हुई है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25436 हो गई है. हालांकि, इनमें से 17046 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 7965 केस एक्टिव हैं, जबकि 348 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 77 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.
देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमित पांच और मरीजों की मौत हो गई. संगम विहार, हर्रावाला निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग को 27 अगस्त को दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं डाकरा निवासी 83 वर्षीय महिला को 30 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके अलावा संजय कालोनी इंदर रोड निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की भी अस्पताल में मौत हुई है. वह एक सितम्बर से अस्पताल में भर्ती थे. इधर, त्यागी रोड निवासी 42 व्यक्ति और मेहूंवाला निवासी 55 वर्षीय महिला ने अस्पताल पहुंचते दम तोड़ दिया.
- कुमाऊं
- अल्मोड़ा
- गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड
- उधमसिंह नगर
- चंपावत
- चमोली
- टिहरी
- ताजा हलचल
- देहरादून
- नैनीताल
- पिथौरागढ़
- पौड़ी
- बागेश्वर
- रुद्रप्रयाग
- हरिद्वार
- होम