कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 4496 संक्रमित, 188 की मौत-78802 एक्टिव केस

सांकेतिक फोटो
Advertisement

रविवार को उत्तराखंड में 4496 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 188 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही आज 5034 लोग स्वस्थ होकर घर को लौटे हैं.

इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 78802 एक्टिव केस है. अब तक उत्तराखंड में 287286 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं. इन में से 198530 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.

इस वक्त उत्तराखंड का रिकवरी परसेंटेज 69.11 पहुंच चुका है. आज सबसे सुखद बात यह रही कि भले ही 4496 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 5034 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.


Exit mobile version