कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले और मौत के मामलों आ रही गिरावट, जानिए आज का अपने जिले का हाल

0
कोरोना वायरस

उत्तराखंड में बुधवार को 2991 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं इसके अलावा बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 53 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि उत्तराखंड में आज 4854 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 321337 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.

इनमें से 266182 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इस वक्त उत्तराखंड में 45520 एक्टिव केस है. इसके साथ ही उत्तराखंड में रिकवरी परसेंटेज में भी सुधार हुआ है. उत्तराखंड का रिकवरी परसेंटेज 82.84 पहुंच चुका है.

अगर बुधवार की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करे तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 149, बागेश्वर जिले से 68, चमोली जिले से 175, चंपावत जिले से 28, देहरादून जिले से 414, हरिद्वार जिले से 283, नैनीताल जिले से 370, पौड़ी गढ़वाल से 194, पिथौरागढ़ से 122, रुद्रप्रयाग से 98, टिहरी गढ़वाल से 196, उधम सिंह नगर से 815 और उत्तरकाशी जिले से 79 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.

उधर आज कुल मिलाकर 4854 लोग स्वस्थ हो गए हैं. आज अल्मोड़ा जिले से 354, बागेश्वर जिले से 146, चमोली जिले से 167, चंपावत जिले से 108, देहरादून जिले से 1314, हरिद्वार जिले से 494, नैनीताल जिले से 412, पौड़ी गढ़वाल से 364, पिथौरागढ़ से 158, रुद्रप्रयाग से 77, टिहरी गढ़वाल से 46, उधम सिंह नगर से 1052 और उत्तरकाशी से 162 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 321337 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 10491
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5116
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10906
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7029
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 107001
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 48561
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 36874
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 16508
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 8310
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8007
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14803
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 36157
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11574



Exit mobile version