कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 1061 मामले, प्रदेश में 27 हजार के पार संक्रमितों का आंकड़ा

कोरोना वायरस
Advertisement

बुधवार को उत्तराखंड में रिकॉर्ड 1061 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 265 ऊधमसिंहनगर से हैं. इसके अलावा 251 देहरादून, 142 हरिद्वार, 82 टिहरी गढ़वाल, 68 पौड़ी गढ़वाल, 51 चंपावत, 49 रुद्रप्रयाग, 36 नैनीताल, 35 अल्मोड़ा, 32 चमोली, 27 पिथौरागढ़, 23 उत्तरकाशी में सामने आए हैं.

वहीं, 789 ठीक हुए हैं, जबकि 12 की मौत हुई है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 27211 हो गई है. हालांकि इनमें से 18262 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 8500 केस एक्टिव हैं, जबकि अबतक 372 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 77 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग सरकारी व निजी से 8283 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें 7625 निगेटिव आई है. देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां सबसे अधिक 248 लोग संक्रमित मिले हैं.

आम हो या खास सभी वायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. नैनीताल में भी 112 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के बेटे के साथ ही चालक समेत 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

Exit mobile version