उत्तराखंड में सरकार ने 21 मई को राशन और परचून की दुकानें व जनरल स्टोर खोलने का समय बढ़ा दिया है. गुरुवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसके आदेश जारी किए. आदेश के अनुसार, राशन और परचून की दुकानें व जनरल स्टोर कोविड कर्फ्यू की अवधि में केवल एक दिन के लिए (21 मई को ) सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे.
अभी तक यह समय दो घंटा कम सुबह सात बजे से 10 बजे तक था. बता दें कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया है. इसके चलते दुकानें खोलने के समय को भी कम कर दिया था.
इसके साथ ही सरकार ने जनता की सुविधा को देखते हुए राशन की दुकानों को रोजाना खोलने का आदेश जारी किया गया था. राशन की दुकानें रोजाना सुबह सात से 10 बजे तक खुलती हैं. केवल 21 मई को राशन की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी.