उत्‍तराखंड

फ्रांस की घटनाओं को लेकर उत्तराखंड में भी पुलिस हाई अलर्ट पर

फ्रांस सहित यूरोप में हुई वारदात के बाद, उत्तराखंड में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. खासकर इन घटनाओं की संभावित प्रतिक्रिया को लेकर पुलिस चौकस है.

फ्रांस में बनाए गए कार्टून और उसके विरोध में हुई हिंसक वारदात पर, भारत के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

उत्तराखंड में भी कई जगह समुदायिक स्तर पर प्रदर्शन हुए हैं. घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पक्ष-विपक्ष में माहौल बनाया जा रहा है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है. डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार के मुताबिक इस विषय पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को शांतिपूर्वक रखने को कहा गया है.

जुलूस सभाओं के आयोजनों को नियमानुसार ही अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं.

Exit mobile version