नैनीताल: सलमान खुर्शीद के घर आगजनी और गोलीबारी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल| कांग्रेस के ​वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के घर आगजनी और गोलीबारी के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चंदन सिंह लोधियाल, उमेश मेहता, कृष्ण बिष्ट और राजकुमार मेहता को भवाली पुलिस ने अरेस्ट किया है.

साथ ही, इनके पास से 32 बोर का अवैध पिस्टल और मैगजीन भी बरामद की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. हालांकि अब भी मुख्य आरोपी राकेश कपिल फरार है और कुंदन चिलवाल भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

आपको बता दें कि 15 नवंबर को नैनीताल सतखोल में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के घर पर आगज़नी को अंजाम दिया था और 8 राउंड की फायरिंग की थी.

इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि हिंसा के बाद खुर्शीद के नैनीताल स्थित मकान से पुलिस ने ज़िंदा कारतूस के साथ ही सात खोखे बरामद किए थे. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने जो गोलियां दागी थीं, वो मकान की छत और दीवारों से बरामद हुईं.

डीआईजी नीलेश आनंद भारणे के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया था कि ये सभी कारतूस मकान के भीतर की गई फायरिंग के चलते फॉरेंसिक टीम को बरामद हुए थे.

पुलिस अफसर ने यह भी कहा कि फरार मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है. इस मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. गौरतलब है कि अयोध्या में हुए घटनाक्रमों को लेकर हाल में खुर्शीद की एक किताब आई, जिसमें हिंदुत्व और कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों को लेकर तल्ख टिप्पणियां की गईं. इन टिप्पणियों को लेकर हिंदू संगठनों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किए तो दिल्ली में दो वकीलों ने भी शिकायतें दर्ज करवाईं.

एडवोकेट विवेक गर्ग ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि कट्टरपंथी और आतंकी संगठनों आईएसआईएस और बोको हरम से हिंदुत्व की तुलना करने पर खुर्शीद के खिलाफ केस चलाया जाना चाहिए. वहीं, एडवोकेट विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि किताब के कुछ कथित हिस्से न केवल भड़काने वाले हैं बल्कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले भी हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

Topics

More

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles