उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह मई को कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ धाम आ सकते हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में डीएम हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
इस साल यानी 2022 में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं. इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में है. बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे.