केंद्र और सभी राज्य सरकारों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को वैक्सीन लगाने पर जोर है लेकिन उत्तराखंड में इन दिनों वैक्सीन की किल्लत बताई जा रही है.
नतीजतन, यूपी की सीमा से सटे उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों के लोगों ने बरेली में वैक्सीन लगवाना मुनासिब समझा है. बरेली चूंकि उत्तराखंड से बेहद सटा उत्तर प्रदेश का जिला है, इसलिए यहां आकर पिछले एक हफ्ते में ही सैकड़ों पहाड़वासियों ने वैक्सीनेशन कराया है.
बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी कस्बा स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नैनीताल, काशीपुर, रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा समेत उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग कई बसों से पहुंचे और यहां वैक्सीनेशन कराया. इनमें कई महिलाएं भी थीं. कई परिवार के सभी सदस्य एक साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे.
वैक्सीनेशन कराने पहुंचे उत्तराखंड के लोगों का कहना था कि उनके राज्य में 18 से 44 साल उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन लगवाने को कहीं खाली स्लॉट नहीं मिल पा रहे हैं. ऑनलाइन देखने पर उन्हें बरेली के फतेहगंज पूर्वी के स्वास्थ्य केंद्र पर स्लॉट खाली मिले और चूंकि बरेली आना उनके लिए मुश्किल नहीं है, इसलिए उन्होंने यहीं ऑनलाइन स्लॉट ले लिया. इसके बाद कई परिवार के तमाम सदस्य इकट्ठा होकर यहीं वैक्सीन लगवाने चले आए.
लॉकडाउन लगा होने की वजह से बरेली आते वक्त उत्तराखंड के लोगों को पुलिस ने रोका भी. इनके सभी वाहनों की चेकिंग की गईं. इन लोगों का कहना था कि उन सबने पुलिस को वैक्सीनेशन कराने के मोबाइल पर आए मैसेज दिखाए तो उनको आने दिया गया.
साभार-नवभारत