उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की तबीयत अचानक खराब हो गई. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले कोरोना के लक्षण दिखने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए थे.
फिलहाल उन्हें सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जांच में पाया गया कि उन्हें निमोनिया की शिकायत है.
एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि निमोनिया और सीने के सीटी स्कैन में कुछ बदलाव आए हैं. उनको प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. उनकी हालत अभी स्थिर है. उनकी कोविड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक धामी भी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि उत्तराखंड में पहले भी भाजपा और कांग्रेस के कई नेता और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.