उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में 162 मेधावी बालिकाओं को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित   

0

आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में टापर रही 162 मेधावी बालिकाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में सम्मानित करेंगे. महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक डिजिटलाइजेशन के दौर और कोरोनाकाल में आनलाइन शिक्षा के महत्व को देखते हुए बालिकाओं को स्मार्ट फोन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

इसके अलावा विभाग के सचिव हरिचंद सेमवाल ने कहा कि “विभाग की ओर से बालिकाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. बच्चियों के जन्म पर महालक्ष्मी किट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा नंदा गौरा योजना चलाई जा रही है.”

विभागीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे मेधावी बालिकाओं को सम्मानित करेंगे. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version