उत्‍तराखंड

बेबी रानी मौर्य ने छोड़ा राजभवन, गुरमीत सिंह पहुंचे देहरादून, कल लेंगे राज्यपाल पद की शपथ

बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा देने के बाद नियुक्त किए गए उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह मंगलवार को देहरादून पहुंचे.

दून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और गणेश जोशी ने किया. इस दौरान राज्यपाल के आगमन पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी उपस्थित रहे. गुरमीत सिंह शाम करीब 5 बजे राजभवन पहुंचे. राज्यपाल के सचिव बृजेश कुमार संत ने बताया कि बुधवार सुबह 10.45 बजे वह राज्यपाल पद की शपथ लेंगे.

मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान उन्हें शपथ दिलाएंगे.. राजभवन की ओर से उनके शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं दूसरी और सोमवार को बेबी रानी मौर्य के दिल्ली रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव एसएस संधू, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार विदाई समारोह में पहुंचे.

Exit mobile version