उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी और जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल को केन्द्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल पीएमओ में तीन आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
जिन तीन आईएएस अफसरों को पीएमओ में नियुक्त किया गया है उनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री और उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है.
दरअसल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से पीएम मोदी खासे प्रभावित हुए थे.
इसके अलावा रुद्रप्रयाग और टिहरी के डीएम रहते हुए कोरोना महामारी के दौरान किए गए कामों के लिए भी उनको खासी सराहना मिली है.
2011 बैच के आईएएस मंगेश की पहली ही पोस्टिंग जिलाधिकारी के रुप में रुद्रप्रयाग में थी. वहां उन्होंने जो काम किए उनके लिए उनको देश भर में प्रशंसा मिली है.