उत्तराखंड सरकार बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

देहरादून| कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, समेत अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद हडकंप मचा हुआ है. जिन राज्यों में इस बीमारी की पुष्टि हुई हैं. उस राज्य की सरकार मुर्गियों, चूजों और अंडों के आयात पर रोक लगाने के साथ ही चिड़िया घर को बंद करा रहे हैं.

ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. वहीं उत्तराखंड में अब तक अधिकारिक रूप से बर्ड फ़्लू के बारे में पुष्टि नहीं हुई हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया हैं. बर्ड फ्लू को लेकर ही रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक एडवाइजरी जारी हुआ हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई हैं. ऐसे में इस महामारी के रोकथाम के लिए हमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.

इसलिए जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीमों आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किये जाने की जरूरत हैं. एडवाइजरी में इसके अलावा जनपद स्तर पर पर्याप्त मात्रा में एंटीवायरल औषधि ओसेल्टामिविर, पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित किये जाने की बात कही गई हैं.

वहीं इसके पहले उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को देखते हुए रोकथाम के लिए ऐहतियात के तौर पर पशुपालन विभाग ने संक्रमित राज्यों से मुर्गियों, चूजों और अंडों के आयात पर रोक लगा दी है. उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर कौवों की मौत के मौत के मामले सामने आने के बाद राज्य पशुपालन विभाग की तरफ से यह कदम उठाया गया.

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles