उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: हरीश रावत का धामी सरकार पर आरोप, कहा- परिसंपत्तियों के मामले में यूपी के आगे किया आत्मसमर्पण

राज्यों की परिसंपत्ति विवाद मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने परिसंपत्तियों के समझौते के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया है.

उन्होंने आगे कहा कि “यूपी सरकार के उत्तराखंड के साथ हुए परिसंपत्तियों के समझौते का कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी. कांग्रेस इस मामले में राज्यपाल से मिलेगी और इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी. कांग्रेस इस समझौते को पूरी तरह से खारिज करती है.”

Exit mobile version