उत्तराखंड: 8 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

उत्तराखंड सरकार ने 8 आईएएस अफसर और 2 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं. आईएएस मनीषा पवार की वर्तमान तैनाती अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास, नियोजन, वाह्य सहायतित परियोजनाएं तथा कृषि उत्पादन आयुक्त के तौर पर हैं. इसके अलावा उन्हें अपर मुख्य सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है.

आईएएस हरबंस सिंह को सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण से हटाकर सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का जिम्मा दिया गया है. आईएएस सविन बंसल से प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड का पदभार वापस लिया गया है. उन्हें अपर सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण एवं निदेशक खाद्य प्रसंस्करण का जिम्मा दिया गया है.

आईएएस रामविलास यादव की वर्तमान तैनाती अपर सचिव समाज कल्याण के तौर पर है. उन्हें अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का भी जिम्मा सौंपा गया है. आईएएस रोहित मीणा से प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त पदभार वापस ले लिया गया है. उन्हें अब प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड का जिम्मा दिया गया है

आईएएस अभिषेक रुहेला से मुख्य विकास अधिकारी टिहरी का पदभार वापस ले लिया गया है. उन्हें अब प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस नमामि बंसल को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की के पदभार से मुक्त किया गया है. उन्हें अब मुख्य विकास अधिकारी टिहरी का जिम्मा सौंपा गया है.

आईएएस अपूर्वा पांडे से संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत का जिम्मा वापस ले लिया गया है. उन्हें अब संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की का जिम्मा दिया गया है. पीसीएस डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव राजस्व सिंचाई तथा लघु सिंचाई तथा निदेशक खाद्य प्रसंस्करण का पदभार वापस ले लिया गया है. उन्हें अब मानवाधिकार आयोग सचिव का पदभार दिया गया है.

पीसीएस उमेश नारायण पांडेय से अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा वापस ले लिया गया है उन्हें अब अपर सचिव सिंचाई तथा लघु सिंचाई का जिम्मा दिया गया है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles